Instagram से पैसे कैसे कमाएपूरी जानकारी हिंदी में |

 

Instagram से पैसे कैसे कमाए



इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाते हैं?   आजकल सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ज्यादा होने लगा है, क्योंकि हर कोई बच्चा हो या बड़ा बूढ़ा  नए-नए सोशल मीडिया में अलग-अलग अकाउंट बनाकर दुसरे लोगों से और अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं. सोशल मीडिया का काम तो लोगों तक जरुरी  जानकारी पहुंचाना तथा लोगों से बात करने के लिए किया जाता  है, परंतु जैसे-जैसे सोशल मीडिया लोगों तक पहुँच  रहा है वैसे वैसे इसका इस्तेमाल करने का तरीका भी बदल रहा है.

 

लोग इसका उपयोग अपने विभिन्न कार्यों के लिए करने लगे हैं, यह कार्य जानकारी, लोगों से बात करने के लिए , Audio calling, video calling, Brand का प्रचार करने के लिए,  Marketing के लिए  विज्ञापन से पैसा कमाने का तरीका आदि के रूप में लोग Instagram का उपयोग करने लगे. आज हम इन्हीं उपयोगो   के बारे में आपको बताएंगे. वहीँ जानेंगे की कैसे आप Instagram के माध्यम से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं. यहाँ Instagram se paise kaise kamaye टॉपिक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त  करेंगे.

 

इंस्टाग्राम की जानकारी

आज  हम जिस सोशल मीडिया के बारे में आपसे  बात कर रहे हैं उसका नाम Instagram . इंस्टाग्राम भी बाकि Social Media Platform के तरह ही काफी ज्यादा popular हैं लोगों के बीच में लेकिन इसे सबसे ज्यादा अपने Photos को Share करने के लिए इस्तेमाल  किया जाता है.

 

Instagram बहुत ही जाना माना Social Media Platform है. इसमें रोजाना 100  मिलियन से ज्यादा लोग active रहते हैं अभी तक इंस्टाग्राम को 1  बिलियन से भी ज्यादा लोगों ने  इसे डाउनलोड किया  है. और इसका इस्तेमाल कर रहे है. आज हम  आपको इंस्टाग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे  तथा इससे कैसे पैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में भी बातएंगे। 

 

Instagram से पैसे कैसे कमाएपूरी जानकारी हिंदी में |

जैसा की मुझे लगता है, आप जानते ही होंगे की  Instagram  क्या है, जी हा Instagram एक Android Application है ! जो एक Social media  Platform है, जिसके द्वारा आप पैसा कैसे कमा सकते है, इस आर्टिकल में  आपके सभी Doubts clear हो जाएँगे  ! में जनता हु, की आप Instagram का स्तेमाल तो करते होंगे पर आप यह नहीं जानते  की Instagram से पैसा कैसे कमाना है! जी हा  दोस्तों ऐसा शायद इसलिए की Instagram, Youtube की तरह Instagram Ads service  provide नहीं करता  है!

वही इनकी खुद की ads service भी नहीं हैं , जैसा की Youtube  में google adsense की होती है।

बस इसीलिए हमारे बहुत से दोस्तों को लगता है , की वो Instagram से कोई भी पैसा नहीं कमा सकते , क्योकि Youtube  से पैसा कमाने जैसी इसमें Ads  की service  उपलब्ध नहीं है ! आपके इसी भ्रम  को दूर करने के लिए ही यह आर्टिकल लाये है ।  

तो चलिए आगे बढ़ते है, और कुछ Details में जानकारी प्राप्त करते है ! बिना किसी देरी के जानते है, की

 

Instagram से पैसा कैसे कमाया जाता है, चलिए शुरू करते है

यदि अगर आप Instagram  को एक Business  की तरह मानते है , तो आप इससे एक Professional  की तरह पैसा कमा सकते है. 

 

इसके लिए आप किसी भी उम्र के हो कोई मायने नहीं रखता है. इसके लिए आप अपने  Parents के  cooperation  से ऐसा कर सकते है , और यह पूरी तरह से Legal  है.


1.  Paid Promotion  के जरिये पैसा कमाए

जब आप किसी भी फील्ड या केटेगरी का कंटेंट बनाते है , और उसमे आप फेमस हो जाते है, जैसे की आपके फोल्लोवेर्स 5 हजार से अधिक हो जाते है , तो कुछ नए Instagram यूजर आपसे डायरेक्ट मैसेज कर आपसे प्रमोशन करवाएंगे |

यदि आपको कोई DM करता है , तो आप उसका प्रमोशन करने के लिए अपनी फीस चार्ज कर सकते है.

आजकल इंस्टाग्राम पर 1 billion से भी ज्यादा यूजर मौजूद है, जिसमे 100 million से ज्यादा यूजर इसमें डेली एक्टिव रहते है.


2. Brand Partnership या Influencer  Marketing के जरिये से

कुछ महीने पहले Instagram ने एक  #Hashtag शुरू किया था।  #reels   मतलब Short videos   इस #Hashtag ने कुछ समय  में ही  Billions  views आये  मतलब करोड़ो  लोगो ने इसका उपयोग किया

इसके लिए आपको क्या करना है, की आप किसी भी चीज में यदि एक्सपर्ट है, या फिर आप कुछ सिख रहे हो उसी से रिलेटेड वीडियो बनाये और  #Reels  के साथ upload कर दो बहोत सारे  लोगो को जरुरत है, की अच्छे लोग उन्हें कुछ सिखाये

और जब आप लोगो को कुछ सीखा रहे हो तो आप एक Influencer हो और यदि आप पढाई की बातें करते है, तो आप Educational influencer हो, यदि आप food की बातें  करते हैं, तो आप Food influencer हो। यदि अगर आप किसी Subject यानी Math की बातें करते हैं, तो Math Influencer हो यदि Business की बाते कर रहे हो तो आप business Influencer हो। 

और इस सभी Field में कुछ Companies है जो अपना प्रोडक्ट बेच रही है, या लोगो तक पहुँचा रही है। 

For example: -   Finance में कई  तरह की कंपनी company है, जैसा की फाइनेंस में कई तरह की Investment होती है, Insurance होती है, कई तरह के Tools होते है, Mutual Fund होती है.

और इसी प्रकार फ़ूड में कई प्रोडक्ट होते है, Restaurant होते है, Company होती है.

Math Influencer है तो Math  की बुक हो सकती है कई तरह के टूल्स हो सकते है,  Android  apps हो सकते है।

हर Field  में कुछ प्रोडक्ट है इन कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स को लोगो तक पहुँचाने के लिए Influencers  की जरुरत पड़ती है. और यह Budget उनके बढ़ते जा रहे है.

2021  में 1000  करोड़ रूपये  लगेंगे influencer  मार्केटिंग में क्योंकि जो  सेलिब्रिटी है उनको बहोत ज्यादा फीस देना पड़ती है, इसलिए आज मार्किट में Influencer की डिमांड बड़ गई है। 

आप अपनी Instagram  प्रोफाइल में अपना फेसबुक ID लिखो Email ID लिखो ताकि कोई भी कंपनी आपको अप्रोच कर सके आपसे कांटेक्ट कर सके और उनके प्रोडक्ट्स आप अपनी ऑडियंस तक पहुंचा सको !


हो सकता है की कुछ प्रोडक्ट्स की प्रमोशन आपको फ्री में भी करना पड़े पर यदि अच्छा Response रहा तो आप आगे चल कर उन कंपनियों के Paid Promotion भी करने लगेंगे और अच्छा खासा पैसा कमाने लगेंगे।

और इसी बिच आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है, की आपको अपनी Audience की Help करनी है, उनको Exploit नहीं करना है. अगर आप ऐसा करते है तो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाओगे, क्योकि किसी भी Brands के चक्कर में यदि आप अपनी ऑडियंस को बेवकूफ बनाओगे तो गलत होगा।  क्योकि आप उनसे हो वो आपसे नहीं। 

 

3. Brands event पर Participate कर पैसे कमाएं |

जब लोग आपके साथ जुड़ते है, तब आप एक BRAND बन जाते है तब आपको किसी पर Depend नहीं रहना है, कई और तरीके खोजना है Income generate करने के जिस भी category  में आप अपनी पहचान बनाते है, तो उस Field से Related कही भी आपको Key Note speeches के लिए बुलाया जा सकता है, आप इनसे Charge kar सकते है.

आप ट्रेनर बन सकते हो कम्पनीज में speeches दे सकते हो स्कूल में या किसी फंक्शन में Chief Guest बन कर जा सकते हो आप अपनी कोचिंग ओपन कर सकते हो.

आप  चाहो तो अपनी Merchandise बना सकते हो अपने Products लोगो को बेच सकते हो और उनसे अपनी इनकम बड़ा सकते हो.

आप लोगो को ऑनलाइन कोचिंग दे सकते हो , कुछ काम करो और लोगो के मन में अपनी अच्छी सी इमेज क्रिएट करो और यदि आप गली गलोच या गन्दी वीडियो बना कर अगर Famous भी हो गए तो एक समय के बाद आप का करियर  ख़तम।

आप लोगो Education पहुंचाओ तो उससे आपका फायदा भी लोगो को भी आप से बहोत कुछ सीखने को मिलेगा तो आपकी ऑडियंस आपको लम्बे समय तक याद भी करेगी। 

4. Affiliate Marketing के जरिये भी  कमा सकते हो

अगर  आपकी Audience Base  अच्छी बन गई हे तो आप किसी प्रोडक्ट का Review कर लोगो तक   अपनी Affiliate  की Lnk Provide कर उससे भी इनकम कर सकते है, उस लिंक के दवारा कोई भी Audience उस प्रोडक्ट को खरीदती है, तो कुछ परसेंट इनकम आपको मिलेगी। 

 

5. Photos Sell करके

आजकल युवाओ में  फोटोग्राफी का बहुत क्रेज  होता है. लोग दूर-दूर तथा देश विदेश में घूम कर अपने उच्च अच्छे   कैमरों के माध्यम से फोटो खींचते हैं और उनका एक कलेक्शन तैयार करते हैं. आप इन खींची गई बेहतरीन फोटो को अपने इंस्टाग्राम में डालकर इन्हे बेचकर  पैसा कमा सकते हैं.

आपको केवल यह करना होगा कि इंस्टाग्राम में विज्ञापन के तौर पर अपने फोटो में अपना लोगो या watermark के साथ अपना contact number लिखकर उस फोटो को अपलोड कर दें. जिससे कि जब कोई भी व्यक्ति आपकी उस फोटो तक पहुंचेंगे तो  सोचेंगे कि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है जिसके पास बहुत सारी फोटो का कलेक्शन रखा हुआ है वह अपने ब्लॉग या यूट्यूब वीडियोस तथा कंपनी एवं  अन्य ब्रांड के लिए फोटो का उचित दाम  देकर आप  से खरीद लेंगे इस तरह से आप फोटो बेच कर भी पैसा कमा सकते हैं.

 

6. इंस्टाग्राम Account की Selling करके

यह सुविधा आपके लिए बेहद फायदेमंद है | कई इंस्टाग्राम यूजर क्या करते है , की एक ही अकाउंट पर से अधिक पेज बनाते है. और जब उन पेज पर फोल्लोवेर्स हजारो में होते ही उन्हें बेच देते है. इस तरह आप भी पेज बेचकर पैसा कमा सकते है.

और इस सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

 

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा follower तथा लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए अगर यह दोनों नहीं होगी तो आपका अकाउंट कोई भी नहीं खरीदेगा ज्यादा follower तथा engagement होने के वजह से लोग अपने ब्रांड तथा प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं इस तरह आप अपना इंस्टाग्राम account sell करके भी पैसा कमा सकते हैं.

 

यदि आपको Instagram से पैसा कैसे कमाये हमारा यह लेख पसंद आया और  आप आपको कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को social Networks जैसे की Facebook , Twitter , Instagram  आदि social sites पर share कीजिये

 

Post a Comment

Previous Post Next Post